BJP की गरीब विरोधी नीति गैर कानूनी काम करने के लिए कर रही बाध्य: अखिलेश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

BJP की गरीब विरोधी नीति गैर कानूनी काम करने के लिए कर रही बाध्य: अखिलेश

BJP की गरीब विरोधी नीति गैर कानूनी काम करने के लिए कर रही बाध्य: अखिलेश


लखनऊ। प्रवासी मजदूरों को यूपी बार्डर पर ही रोके जाने का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विरोध किया है और कहा कि गरीब विरोधी नीतियां ही गरीबों को गैर कानूनी काम करने को बाध्य कर रही है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा है कि ऐसा करो बाबू गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दो।

रविवार को सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा “भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के बार्डर पर न घुसने देंगे, न सड़क  और ना रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से निकलने देंगे। अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा की गरीब विरोधी नीतियां ही लोगों को गैर-कानूनी काम करने के लिए बाध्य कर रही हैं। ऐसा करो बाबू गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दो।