BREAKING: खून से लाल हो गयी सूबे की सडके, 20 मरे, दर्जनो जूझ रहे मौत से...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

BREAKING: खून से लाल हो गयी सूबे की सडके, 20 मरे, दर्जनो जूझ रहे मौत से...

राकेश पाण्डेय यूपी के कई जिलो मे गुरूवार रात से लेकर शुक्रवार की दोपहर तक हुए ताबडतोब हादसो में तकरीबन 20 लोगों की जान चली गयी तमाम घायल अस्पताल मे मौत से जूझ रहे है। हर हादसा मामूली चूक या चालकों की लापरवाही बयान करता है। तेज रफ्तार कार के सड़क के


BREAKING: खून से लाल हो गयी सूबे की सडके, 20 मरे, दर्जनो जूझ रहे मौत से...
राकेश पाण्डेय
यूपी के कई जिलो मे गुरूवार रात से लेकर शुक्रवार की दोपहर तक हुए ताबडतोब हादसो में तकरीबन 20 लोगों की जान चली गयी तमाम घायल अस्पताल मे मौत से जूझ रहे है। हर हादसा मामूली चूक या चालकों की लापरवाही बयान करता है।

तेज रफ्तार कार के सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार देने से छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम बैरौना के समीप सोनूघाट-बरहज मार्ग की है। ब्रेजा कार सड़क के किनारे खड़े द्रटक मे घुस गई। जिससे ब्रेजा सवार छह चाचा-भतीजे समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

जिला देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम बहोर के रामबली के परिवार में किसी महिला की तबीयत खराब थी,विद्या सागर के परिवार के लोग ब्रेजा कार से 7 लोग रात को देखने के लिए उसके घर गए।मरीज का हाल-चाल लेने के बाद आधी रात को लौट रहे थे, अभी वह बैरौना के समीप पहुंचे थे कि एक ट्रक में पीछे से कार घुस गई और कार में सवार लोग उसी में दब गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मरने वालो में ओमप्रकाश यादव 45 पुत्र स्व. रामायण यादव निवासी दानोपुर सदर कोतवाली, राकेश यादव 22 पुत्र विद्यासागर निवासी दानोपुर सदर कोतवाली, संतोष सिंह 32 निवासी नंदानगर गोरखपुर, शशांक मणि 30 पुत्र भोला नाथ मणि निवासी बस्ती, हाल मुकाम जिला कारागार देवरिया, अनिल श्रीवास्तव 52 पुत्र शिवनरेश निवासी कठिनइया सदर कोतवाली, अच्छे लाल 52 पुत्र रामविलास निवासी भेड़ार थाना आंदर जिला सिवान बिहार है।

इसी तरह बुलंदशहर मे तेज रफ्तार ट्रक की मारुति वैन से टक्कर में आज तड़के तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में घायल चारों लोगों की हालत बेहद गंभीर है। सभी को मेरठ रेफर किया गया है। बुलंदशहर में बरात से लौट रही वैन की छतारी दोराहे के निकट ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। चार बराती गंभीर रूप से घायल हैं।

 जहां से उनको मेरठ रेफर किया गया। बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र गांव बनैल निवासी शिवम पुत्र रामवीर, राहुल पुत्र सोमवीर, रवि पुत्र राम सिंह, विवेक पुत्र शिशुपाल, नीरज पुत्र पप्पू, रवि पुत्र हरिओम, कुनाल पुत्र नीटू निवासी जहाँगीरपुर वैन से हाथरस से एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे में बनेल निवासी शिवम पुत्र रामवीर, राहुल पुत्र सोमवीर व रवि पुत्र रामसिंह की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सडक हादसो मे मिर्जापुर मे 2 दो वाईक सवारो आजमगढ़ के रानीसराय मे आटो पलटने से 2 लोगो, बलिया जिले के रसडा मे बाईक से टकराकर 1 बुजुर्ग की नरही मे टैक्स की चपेट मे आकर 2 दिहाड़ी मजदूर रमेश व बिरजू की मौत हो गयी।

शाहगंज तहसील पर बाईक से गिरकर 3 युवक गंभीर घायल है। तीनों नशे मे थे। सडक हादसे मे भदोही मे 1,व जौनपुर मे पति पत्नी की मौत होने की सूचना है।