देश में कोरोना का आंकड़ा दस हजार से नीचे पहुंचा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

देश में कोरोना का आंकड़ा दस हजार से नीचे पहुंचा

corona


नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है और धीरे-धीरे देश में सक्रीय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,119 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 396 लोगों की मौतें दर्ज की गई। वहीं नए मामलों के ज्यादा 10,264 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को भी नए मामलों की संख्या दस हजार से कम रही और पिछले दिन से नए मामलों व मौतों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद 9,119 नए मामले सामने आए और इस दौरान 396 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर इस दौरान 10,264 लोग स्वस्थ भी हुए। इस प्रकार अब देश में उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या घटते हुए 1,09,940 रह गई है, जो कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम है। इससे एक दिन पहले बुधवार को कोरोना के 9,283 नए केस सामने आए थे और 437 लोगों की मौत हुई के बावजूद 10,949 लोगों ने महामारी को मात दी थी। अब देश में कोरोना का रिकवरी रे 98.33 प्रतिशत हो गया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 52 दिनों से कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट (0.79 प्रतिशत) 2 प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर की बात करें तो वह भी पिछले 62 दिनों में सबसे कम 0.90 प्रतिशत है। इसके अलावा देशभर में कोरोना की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है, जिसके तहत अब तक कुल 63.59 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
वैक्सीनेशन 132 करोड़ के पार
मंत्रालय के अनुसार देश में बीती शाम तक कोरोना वैक्सीन की 132 करोड़ (1,32,33,15,050) से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। अभी भी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पास 22.72 करोड़ से अधिक (22,72,19,901) कोविड वैक्सीन की डोज बची है। 
केंद्र ने 13 राज्यों को लिखी चि_ी 
कई देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  ने पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को  चि_ी लिखकर साप्ताहिक जांच दर में कमी आने तथा कुछ जिलों में संक्रमण दर में आ रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।