पेट्रोल-डीजल के भाव में हुई गिरावट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

पेट्रोल-डीजल के भाव में हुई गिरावट

पेट्रोल-डीजल के भाव में हुई गिरावट


नई दिल्ली। गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट आई है। आज पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की कमी आई तो वहीं डीजल के रेट में 14 पैसे की कटौती की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.55 रुपए, 78.14 रुपए, 81.14 रुपए और 78.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 68.92 रुपए, 71.29 रुपए, 72.27 रुपए और 72.83 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।
कच्चे तेल में हरे निशान में कारोबार
गुरुवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में आधा फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है। डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 58 डॉलर प्रति औंस के करीब और 64.50 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार हो रहा है। बुधवार को एमसीएक्स पर कच्चा तेल जनवरी वायदा 29 रुपये की नरमी के साथ 4,109 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।