निर्भया के दरिंदों की फांसी में देरी, BJP ने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

निर्भया के दरिंदों की फांसी में देरी, BJP ने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया

निर्भया के दरिंदों की फांसी में देरी, BJP ने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया


नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में निर्भया के दरिंदों की फांसी में देरी भी चुनावी मुद्दा बन गई है। गुरुवार को बीजेपी ने इस देरी के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि निर्भया के दोषियों की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने नोटिस पर सही वक्त पर कार्रवाई नहीं की और यही कारण है कि निर्भया के दरिंदे - विनय शर्मा, मुकेश सिंह, अक्षय कुमार और पवन गुप्ता आज तक जिंदा हैं। 

जावड़ेकर के मुताबिक, केजरीवाल सरकार ने विनय शर्मा की दया याचिका पर 2.50 साल तक कोई कार्रवाई नहीं की। दिल्ली की जनता यह सब देख रही है और आने वाले चुनाव में इसकी सजा देगी।