कोविड-19 के मामलों में कमी के बावजूद सतर्कता बरतने की है आवश्यकता : योगी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

कोविड-19 के मामलों में कमी के बावजूद सतर्कता बरतने की है आवश्यकता : योगी

कोविड-19 के मामलों में कमी के बावजूद सतर्कता बरतने की है आवश्यकता : योगी


लखनऊ, 26 अक्टूबर, 2020 (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी समय में सम्पन्न होने वाले पर्वांे के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यद्यपि कोविड-19 के मामलों में निरन्तर कमी आ रही है। इसके बावजूद सतर्कता और सावधानी निरन्तर बरते जाने की आवश्यकता है, जिससे संक्रमण के पुनः प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट टेªसिंग और सर्विलांस की व्यवस्था को निरन्तर सुदृढ़ और प्रभावी बनाए रखा जाए।

मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम निरन्तर संचालित किए जाएं, जिससे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की कार्यवाही पूरी क्षमता से संचालित की जाए। टेस्टिंग में एक तिहाई आर0टी0पी0सी0आर0 और दो तिहाई रैपिड एण्टीजन टेस्ट की व्यवस्था को बनाए रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रभावी उपचार के लिए वर्चुअल आई0सी0यू0 की व्यवस्था को निरन्तर कार्यशील रखा जाए। इस व्यवस्था के अन्तर्गत सभी मेडिकल काॅलेजों को एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ से तथा अन्य चिकित्सालयों को के0जी0एम0यू0, लखनऊ से जोड़कर रखा जाए। उन्होंने रिकवरी दर को लगातार बेहतर बनाने एवं सी0एफ0आर0 दर को न्यूनतम करने के लिए समुचित और प्रभावी उपाय किए जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्र एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास व पुष्टाहार एस0 राधा चैहान, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।