होली: बिजनौर में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद मस्जिद पर डाला गया रंग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

होली: बिजनौर में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद मस्जिद पर डाला गया रंग

बाबू अंसारी | UPUKLive स्योहारा/बिजनौर। बिजनौर जनपद के स्योहारा में मस्जिद पर कुछ शरारती तत्वों ने होली का रंग डाल दिया। राजनीतिज्ञों ने मामले को तूल देने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सूझबूझ से विवाद नहीं हुआ। सन 2013 में भी यहां ऐसी हरकत हुई थी। स्य


बाबू अंसारी | UPUKLive

स्योहारा/बिजनौर। बिजनौर जनपद के स्योहारा में मस्जिद पर कुछ शरारती तत्वों ने होली का रंग डाल दिया। राजनीतिज्ञों ने मामले को तूल देने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सूझबूझ से विवाद नहीं हुआ। सन 2013 में भी यहां ऐसी हरकत हुई थी। 

स्योहारा नगर में जुमेरात के बाज़ार में स्थित मस्जिद माहीगिरान पर पिछले एक हफ्ते से पुलिस तैनात थी।  शरारती लोगों ने गुरूवार को मस्जिद के नीचे बनी दुकानों को रंगो से तर कर दिया। 
होली: बिजनौर में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद मस्जिद पर डाला गया रंग
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय राजनीतिज्ञों ने मामले को भुनाने की कोशिश की। लेकिन मोहल्ले के सभ्रांत लोगों ने विवाद होने से रोक लिया। इस पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

बताते हैं कि तीन साल पहले भी यहां ऐसा एक मामला सामने आया था। मौहल्ले के लोगों ने थाने जाकर आगे से ऐसा ना हो इस बारे में स्योहारा थाना अध्यक्ष राजकुमार शर्मा को आगाह किया। उन्होंने 27 मार्च 2013 को थाने में दी गई तहरीर की कॉपी भी एसओ राजकुमार शर्मा को दी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि मस्जिद के पास जब से नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ है। तभी से शरारती लोग मस्जिद पर रंग डालते आ रहे हैं। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आगे से इस बात का भी थाना ध्यान रखे की मस्जिद के आस पास नेता खड़े न हों। 
होली: बिजनौर में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद मस्जिद पर डाला गया रंग
थाने जाकर नाराजगी दर्ज कराने वालो में मोहतमिम मस्जिद माहिगिरान अकबर माहीगिर, डा.मोबिन कुरैशी, डा.राशिद कुरैशी, फुरकान माहीगिर, इशरत माहीगिर, बब्बू कुरैशी, नईम कुरैशी, हाजी इन्तजार माहीगिर, ताहीर माहीगिर, हाज़ी जावेद माहीगिर, आरिफ़ कुरैशी, बबली कुरैशी, बाबू कुरैशी, रफ़ीक माहीगिर, इरशाद माहीगिर आदि लोग शामिल थे।