IPS सैयद मोहम्मद अफजल मियां का निधन, जनाजे में उमड़ा लोगों का सैलाब

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

IPS सैयद मोहम्मद अफजल मियां का निधन, जनाजे में उमड़ा लोगों का सैलाब

IPS सैयद मोहम्मद अफजल मियां का निधन, जनाजे में उमड़ा लोगों का सैलाब

Photo Credit:


मुहम्मद फैज़ान 
एटा।
आईपीएस ऑफिसर सैयद मोहम्मद अफजल मियां कादरी का मंगलवार रात इंतकाल हो गया। सैयद मोहम्मद अफजल मियां कादरी मध्य प्रदेश में एडीजी (EOW) के पद पर तैनात थे। 

1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर सैयद मोहम्मद अफज़ल कादरी साहब की आखिरी रुखसती पर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश प्रशासन की ओर से मारहरा के गुलशने बरकात पार्क में पुष्प चक्र अर्पित किए गए। 

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की ओर से अलीगढ़ आईजी पीयूष मोर्डिया ने पुष्प चक्र अर्पित किया गया। वही मध्य प्रदेश डीजीपी की ओर से भिंड एसपी मनोज कुमार ने पुष्प चक्र पेश कर श्रद्धांजिल दी। इनके अलावा डीजी उत्तर प्रदेश, एडीजी आगरा, आईजी अलीगढ़, आईपीएस एसोसिएशन, डीएम एटा सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह, एसपी मुरैना, एसपी भिंड ने पुष्प चक्र अर्पित किए। आईपीएस ऑफिसर सैयद मोहम्मद अफजल कादरी को ग्वालियर के एसपी(EOW) ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सैयद मोहम्मद अफजल सर बहुत ही स्नेहशील रहे। सर हमेशा मुस्कराते रहते थे और वक़्त जरूरत पर सभी के काम आते थे। सैयद मोहम्मद अफज़ल सर मध्य प्रदेश पुलिस की शान रहे। 

आपको बता दें कि सैयद मोहम्मद अफज़ल कादरी साहब के इंतकाल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमन्त्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दुःख व्यक्त किया है। वही उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी, मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से भी दुख व्यक्त किया गया। 

सैयद मोहम्मद अफज़ल कादरी साहब को खानकाहे बरकातिया में सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान उनके बड़े भाई प्रोफेसर सैयद अमीन कादरी, सैयद अशरफ कादरी, छोटे भाई सैयद नजीब हैदर नूरी सहित सभी परिजनों के बीच उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्दे खाक किया गया।

सैयद मोहम्मद अफजल मियां कादरी का जन्म  11 मार्च सन 1964 में मारहरा शरीफ स्थित उनकी पुश्तैनी हवेली पर हुआ था। आपने अलीगढ़ मुस्लिम से L.L.B. और L.L.M किया था। सन 1990 में IPS की तैयारी की। 

उर्दू मीडियम से सिविल सर्विस में पास हुए। आपको सन 2011 में राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया था। आपने मुस्लिम यूनिवर्सिटी सर सैयद डिबेट में तीन मर्तबा खिताब किया था। आप यूनिवर्सिटी लिट्रेरी क्लब के सेक्रेटरी रहे। 

आप अलीगढ़ स्थित अल बरकात सोसायटी के फाउंडर और एक्सक्यूटिव मेम्बर रहे। सैयद मोहम्मद अफजल मियां कादरी पिछले कई दिनों से दीमाग की गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे। 
डिजिटल वार्ता ब्यूरो