मायावती का अवसरवादी चरित्र एक बार फिर उजागर : सीपीआई(एम)

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

मायावती का अवसरवादी चरित्र एक बार फिर उजागर : सीपीआई(एम)

मायावती का अवसरवादी चरित्र एक बार फिर उजागर : सीपीआई(एम)


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बसपा नेता मायावती का अवसरवादी चरित्र एक बार फिर उजागर हो गया। 

पार्टी के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा कि भाजपा जो घोर दलित विरोधी, अल्पसंख्यक तथा महिला विरोधी दल है, जो अपने मनुवादी एजेण्डों को एक-एक कर लागू करती जा रही है। जिसका हर कदम जनतंत्र विरोधी रहा है तथा जिसने देश की अर्थव्यवस्था को निजीकरण के द्वारा बेपटरी कर दिया है उसके साथ बसपा ने जाने व अपना वोट उसे ट्रांसफर कराने की बसपा नेता मायावती की घोषणा उनकी घोर अवसरवादिता को ही उजागर करता हैं मायावती का यह कदम दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और आम लोगों के साथ विश्वासघात है।