महबूबा मुफ्ती बोलीं- एक साथ थामूंगी तिरंगा और जम्मू कश्मीर का झंडा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

महबूबा मुफ्ती बोलीं- एक साथ थामूंगी तिरंगा और जम्मू कश्मीर का झंडा

महबूबा मुफ्ती बोलीं- एक साथ थामूंगी तिरंगा और जम्मू कश्मीर का झंडा


नई दिल्ली। पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जोर देकर कहा कि वह पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य का झंडा और तिरंगा एक साथ उठाएंगी। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत एक साल से अधिक समय की हिरासत के बाद रिहा होने के बाद जम्मू के पांच दिन के दौरे के आखिरी दिन संवाददाताओं को बताया, ‘जब मैं पहली बार विधायक बनी थी, तब मैंने जम्मू कश्मीर के संविधान की शपथ ली थी, तब मैंने जम्मू कश्मीर के संविधान में अपने विश्वास की पुष्टि की थी, साथ ही भारत की संप्रभुता और अखंडता का भी समर्थन किया था. दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. जम्मू कश्मीर का झंड़ा और तिरंगा झंडा, मैं इन दोनों झंडों को एक साथ थामूंगी.’