एमएलसी चुनाव: थर्मल स्कैनिंग के साथ मतदान शुरू

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

एमएलसी चुनाव: थर्मल स्कैनिंग के साथ मतदान शुरू

एमएलसी चुनाव: थर्मल स्कैनिंग के साथ मतदान शुरू


मुरादाबाद/अमरोहा (डीवीएनए)

बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। जो मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले को सात जोन और दस सेक्टर में बांटा गया है। वहीं चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएगा।

बरेली-मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों के 36703 शिक्षक मंगलवार को मताधिकार का प्रयोग कर अपना विधायक चुनेंगे। इन मतदाताओं के सामने चुनाव में 15 उम्मीदवार हैं।

ये उम्मीदवार है मैदान में
इसमें भाजपा से हरी सिंह ढिल्लो, कांग्रेस से मेहंदी हसन, सपा से संजय कुमार मिश्र समेत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक द्विवेदी, आशुतोष शर्मा, हाजी दानिश अख्तर, पीयूष सिंह राठौर, पुष्पेंद्र कुमार, बालकृष्ण, महताब अली, डा. राजेंद्र कुमार गंगवार, रामबाबू शास्त्री, विनय खंडेलवाल, सुनीत गिरि, सुभाष चंद्र शर्मा शामिल हैं।