नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज का हो रहा विरोध, लव जिहाद का आरोप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज का हो रहा विरोध, लव जिहाद का आरोप

नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज का हो रहा विरोध, लव जिहाद का आरोप


नेटफ्लिक्स पर चल रही वेब सीरिज 'ए सुटेबल ब्वॉय' में दर्शायी दृश्यों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तिवारी ने एसपी रेवा से विरोध दर्ज कराया है। 

उन्होंने कहा कि यदि निर्देशक ने अहिल्याबाई और महेश्वर की पृष्ठभूमि वाले सीन नहीं हटाए तो हिंदू समाज के लोग टूटे हुए सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इसे लव जिहाद से जुड़ा बताया है। 

रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी वेब सीरिज या फिल्म के फिल्मांकन को लेकर एक कमेटी का गठन है। कमेटी से एनओसी दिए जाने के बाद ही फिल्मांकन किया जाता है। वे पूरे मामले की जांच करेंगे और आरोप सही पाए जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।