नवजात के थे चार हाथ, चार पैर, ऑपरेशन से किए अलग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

नवजात के थे चार हाथ, चार पैर, ऑपरेशन से किए अलग

नवजात के थे चार हाथ, चार पैर, ऑपरेशन से किए अलग


इंदौर। एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों ने चार हाथ, चार पैर के साथ पैदा हुए विलक्षण बच्चे का सफल ऑपरेशन किया है। डॉक्टरों ने तीन घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद चार दिन के इस बच्चे को 12 तारीख को इन्दौर लाया गया, जिसे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेट करने का फैसला लिया और सफलातपूर्वक सर्जरी की।

एमवाय के डॉक्टरों के अनुसार, झाबुआ जिले के नेपानगर में रहने वाली मोनिका पति आल्युष ने नौ अक्टूबर को घर पर ही बच्चे को जन्म दिया था। बच्चा हेट्रोफोगस पैरासिटिक कंज्वाइंड ट्विन्स (जुड़वां बच्चा) नाम की जटिल बीमारी से ग्रसित था।

एमवाय अस्पताल के शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि चार दिन के इस बच्चे को 12 अक्टूबर को झाबुआ अस्पताल से रेफर किया गया था। बच्चे के आने के बाद जांच पड़ताल की गई और फिर ऑपरेशन कर उसके अंग अलग करने का निर्णय लिया गया। शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ. बृजेश लाहोटी, डॉ. अशोक लड्ढा, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. पूजा तिवारी, रेसिडेंट्स डॉ. शुभम गोयल, डॉ. तनुज अहरीवाल। वहीं एनेस्थीसिा डॉ. केके अरोरा, डॉ. पूजा वास्केल ने दिया।