गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाली अनीशा को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाली अनीशा को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

नई दिल्ली। बिहार के छपरा में रहने वाली अनीशा गरीब छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देती हैं। इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। आगामी 24 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुद राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार से अनीशा को सम्मान


गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाली अनीशा को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद
नई दिल्ली। बिहार के छपरा में रहने वाली अनीशा गरीब छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देती हैं। इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

आगामी 24 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुद राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार से अनीशा को सम्मानित करेंगे। अनीशा के परिश्रम से कई गरीब बच्चे पढाई कर रहे हैं और आगे बढ़ने के सपने देख रहे हैं।

अनीशा खुद कॉलेज की छात्रा है और उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर तमाम सामाजिक कार्य किए हैं। वह पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया मुहिम से जुड़कर गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रही हैं। इस विद्यालय में 50 से अधिक बच्चे रोजाना पढ़ाई करते हैं।

अनीशा के इस प्रयास को सामाजिक स्तर पर काफी सराहना मिल रही है और कई संगठनों ने अनीशा को सम्मानित किया है। अनीशा की मेहनत से उन गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिल पा रही है जो गरीबी की वजह से विद्यालय से दूर रह जाते हैं।