किसानों के अन्दोलन से सीमाएं सील होने की वजह से बढ़े सब्जियों के दाम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

किसानों के अन्दोलन से सीमाएं सील होने की वजह से बढ़े सब्जियों के दाम

किसानों के अन्दोलन से सीमाएं सील होने की वजह से बढ़े सब्जियों के दाम


नई दिल्ली (डीवीएनए )। बीते कई दिनों से किसानों के अन्दोलन के चलते दिल्ली की सीमाओं पर असर सब्जियों और फलों की मांग पर पड़ा है। पिछले तीन दिन में दिल्ली में सब्जियों की आवक 30 से 40 फीसदी तक कम हो गई है, जिसकी वजह से कीमतें दोगुना तक बढ़ गई हैं।

मंडियों में मांग कम होने की वजह से दिल्ली के खुदरा बाजारों में भी सब्जियों का भाव बढ़ा है। इसमें आलू, प्याज, मटर व टमाटर प्रमुख हैं।

आलू का दाम जहां पहले 25 से 30 रुपये किलो खुदरा में था वहीं, अब यह 60 रुपये किलो तक पहुंच चुका है। टमाटर भी 25 से 30 रुपये किलो से 50 रुपये तक पहुंचा है। पहले 40 रुपये किलो मिलने वाला प्याज अब 60 रुपये किलो, गोभी 20 रुपये किलो से 40 हो गई है। तोरी 40 से 70, बैंगन 10 से 30, लहसुन 80 से 120 रुपये प्रति किलो हो गया है।