रेलवे ने फिर से शुरू की कैटरिंग सर्विस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

रेलवे ने फिर से शुरू की कैटरिंग सर्विस

train


नई दिल्ली।   कोरोना वायरस महामारी की वजह से ट्रेनों में बंद किए गए कैटरिंग सुविधा को भारतीय रेलवे ने बहाल करने का फैसला लिया है। कैटरिंग शुरू करने का फैसला अभी कुछ ट्रेनों के लिए ही लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को कहा कि उसने शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत तेजस और गतिमान ट्रेनों में पके हुए भोजन के साथ खानपान सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स को देखते हुए ट्रेनों में खाना बनाना, एसी बोगियों में कंबल, तकिया और चद्दर की सर्विस बंद कर दी गई थी। जून 2020 से विशेष ट्रेनें तो शुरू की गई लेकिन खानपान सेवा सीमित स्तर पर शुरू की गई थी। पेंट्री कार सेवा तो पूरी तरह से ठप थी। जिसकी वजह से राजधानी, शताब्दी, हमसफर सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि कैटरिंग की सुविधा पर रेलवे ने फैसला ले लिया है लेकिन एसी के टिकट पर सफर करने वालों को कंबल, तकिया और चादर की सर्विस कब बहाल होगी इस इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बोगियों में कंबल, तकिया और चादर नहीं मिलनी की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।