सऊदी अरब ने भारत पर लिया ये बड़ा फैसला, लोग हुए खुश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

सऊदी अरब ने भारत पर लिया ये बड़ा फैसला, लोग हुए खुश

सऊदी अरब ने भारत पर लिया ये बड़ा फैसला, लोग हुए खुश


21-22 नवंबर को जी 20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। 15 वें जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता सऊदी अरब करेगा। सऊदी अरब ने जी 20 सम्मेलन से आगे एक बड़ा कदम उठाया है। सऊदी अरब ने रियाद के नोट पर छपे भारत के गलत नक्शे को वापस ले लिया है।

बता दें कि भारत का गलत नक्शा 20 रियाल के बैंकनोट पर प्रकाशित किया गया था। इसमें अविभाजित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग दिखाया गया था। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। नोट को तब से हटा लिया गया है।

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब ने न केवल नोट वापस लिया है, बल्कि इसकी छपाई भी बंद कर दी है। इस मामले को सऊदी अरब से पहले रियाद में भारतीय राजदूत औसाफ सईद ने उठाया था। जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाने वाले 20 रियाल के नोट में एक वैश्विक मानचित्र बनाया गया है।