53.62 फीसदी मतदान के साथ उपचुनाव सम्पन्न

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

53.62 फीसदी मतदान के साथ उपचुनाव सम्पन्न

53.62 फीसदी मतदान के साथ उपचुनाव सम्पन्न


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 2017 में इन सात सीटों पर 63.90 फीसदी मतदान हुआ था। उपचुनाव में वर्ष 2017 चुनाव के मुकाबले करीब 12.63 फीसद कम वोट पड़े हैं। इन सात सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है।

संयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी रमेश चंद्र राय के अनुसार, राज्य की सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर 61.50 प्रतिशत, बुलंदशहर सदर सीट पर 52.10 प्रतिशत, फीरोजाबाद की टूंडला सीट पर 54 प्रतिशत, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर 50.59 प्रतिशत, कानपुर की घाटमपुर सीट पर 49.42 प्रतिशत, देवरिया सीट पर 51.05 प्रतिशत और जौनपुर की मल्हनी सीट पर 56.65 प्रतिशत मतदान हो गया है। अब मतगणना 10 नवंबर को होगी।

टूंडला विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शुरू करने पहले सुबह सभी मतदान केंद्रों पर मॉकपोल किया गया। मतदान के दौरान कहीं विवाद और टकराव की स्थिति नहीं रही, लेकिन सुबह से चुनाव बहिष्कार की खबरों ने प्रशासन को परेशान कर दिया।

मतदान का प्रतिशत बताता है कि उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साह नहीं दिखाया। कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर दोपहर तक मतदान का बहिष्कार किया। टूंडला विधानसभा में विगत वर्ष 2017 का चुनाव 66.07 प्रतिशत था। ये सीट प्रो.एसपी सिंह बघेल के आगरा लोकसभा सीट पर सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। (आईपीएन)