अच्छी नीयत के साथ लाए गए नोटबंदी और GST को देश पचा चुका है: रामदेव

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

अच्छी नीयत के साथ लाए गए नोटबंदी और GST को देश पचा चुका है: रामदेव

अच्छी नीयत के साथ लाए गए नोटबंदी और GST को देश पचा चुका है: रामदेव


नई दिल्ली। आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिये नरेंद्र मोदी सरकार के मौजूदा कदमों की तारीफ करने के साथ योग गुरु रामदेव ने कहा कि "अच्छी नीयत के साथ लाये गये" नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (GST) जैसे सुधारों को देश पचा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी और अन्य जो भी आर्थिक सुधार किये, इनके पीछे सरकार की नीयत अच्छी थी। देश ने इन सुधारों को पचा लिया है। रामदेव ने आर्थिक सुस्ती के सवाल पर कहा, खुद प्रधानमंत्री ने हाल ही में इस आशय की बात कही है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ी ताकत है और देश आर्थिक सुस्ती के दौर से उबर जायेगा।