ट्रैफिक पुलिस ने 'भगवान राम' के नाम पर काटा डेढ़ लाख का चालान!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

ट्रैफिक पुलिस ने 'भगवान राम' के नाम पर काटा डेढ़ लाख का चालान!

नई दिल्ली। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस की गलतियों की खबरें भी सामने आ रही हैं. कहीं पुलिस ने बिना हेलमेट पहने कार चलाने पर चालान कर दिया तो कहीं दूसरी गड़बड़ी कर दी। इस बार अब तक के सबसे बड़े चालान में जुर्मान अदाकर्ता का नाम ही गलत


ट्रैफिक पुलिस ने 'भगवान राम' के नाम पर काटा डेढ़ लाख का चालान!
नई दिल्‍ली।  नया मोटर व्‍हीकल एक्‍ट लागू होने के बाद पुलिस की गलतियों की खबरें भी सामने आ रही हैं. कहीं पुलिस ने बिना हेलमेट पहने कार चलाने पर चालान कर दिया तो कहीं दूसरी गड़बड़ी कर दी।

इस बार अब तक के सबसे बड़े चालान में जुर्मान अदाकर्ता का नाम ही गलत लिख दिया गया है. दरअसल, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में राजस्‍थान के एक ट्रक का 1,41,700 रुपये का चालान  कटा है. बीकानेर के ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में चालान की पूरी रकम का भुगतान कर दिया।
ट्रैफिक पुलिस ने 'भगवान राम' के नाम पर काटा डेढ़ लाख का चालान!

ट्रक का दिल्ली में 5 सितंबर को ओवरलोडिंग के कारण 70 हजार रुपये का चालान काटा गया. ट्रक में ज्यादा माल लादने पर उसके मालिक पर भी 70 हजार रुपये का चालान किया गया. ट्रक मालिक के मुताबिक, इसके अलावा लगभग 1700 रुपये का चालान और किया गया. चालान की कुल राशि 1 लाख 41 हजार 700 रुपये है।
ट्रैफिक पुलिस ने 'भगवान राम' के नाम पर काटा डेढ़ लाख का चालान!

9 सितंबर को उन्होंने चालान की रकम का भुगतान रोहिणी कोर्ट में कर दिया है. भुगतान की रसीद में जुर्माना अदाकर्ता का नाम भगवान राम लिखा गया है, जबकि आरटीओ बीकानेर में दर्ज जानकारी के मुताबिक, ट्रक पंजीकरण संख्‍या RJ07 GD 0237 के मालिक का नाम हरमन राम है।