‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर दर्शकों की मिली जुली राय

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर दर्शकों की मिली जुली राय

brahmastra


सादिक़ जलाल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म मैं  रणबीर कपूर ठीक लगे. इससे बेहतर वो पहले भी कर चुके हैं. आलिया भट्ट अच्छी लगी हैं. उनकी एक्टिंग भी कमाल की है. अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा इम्प्रेस करते हैं. नागार्जुन अच्छे लगे हैं..मौनी रॉय ने विलेन का काम अच्छे से किया है..अमिताभ और रणबीर के आगे भी वो मजबूती से टिकी हैं. 

कहानी यूं है कि हिमालय में घोर तपस्‍या करने वाले ऋषि मुनियों को वरदान स्‍वरुप ब्रह्म शक्ति अर्जित होती है, जब यह धरती से टकराई तो बाकी अस्त्रों का जन्‍म हुआ। यह अस्‍त्र है अग्नि अस्‍त्र, जल अस्‍त्र, वानर अस्‍त्र। इसमें महाअस्‍त्र ब्रह्मास्त्र होता है। उसकी रक्षा करने वाले ब्रह्मांश कहलाए। कहानी का आरंभ में मुंबई में असुर सरीखी जुनून (मौनी राय) और उसके दो साथी प्रतिष्ठित वैज्ञानिक मोहन भार्गव (शाह रुख खान) को प्रताड़ित कर रहे हैं।  ब्रह्मास्त्र की खूबियों में सबसे पहले शाहरुख खान का कैमियो है. इसके बाद फिल्म के कुछ वीएफएक्स वाले सीन. फिर फिल्म के अच्छे गाने. केसरिया, देवा और डांस का भूत खूबसूरती से गाए और शूट किए गए हैं. रणबीर कपूर कुछ दृश्यों में जरूर अच्छे लगे हैं, लेकिन उनमें सुपरएनर्जी वाले हीरो वाली बात नहीं है. नागार्जुन अपनी सीमित भूमिका में जमे हैं. मौनी रॉय ने अपनी सीमाओं में अच्छा काम किया है. 
फिल्म में ब्रम्हा (अमिताभ बच्चन), शिव (रणबीर कपूर), ईशा (आलिया भट्ट), नंदी अस्त्र (मौनी रॉय) आर्टिटेक इंजीनियर (अक्किनेनी नागार्जुन),रवीना (राशी मल), आईटी इंजीनियर (शाहरुख खान), डिंपल कपाड़िया, इत्यादि बड़े कलाकार फिल्म में नजरआ रहे हैं । ‘ब्रह्मास्त्र’  फिल्म को लेकर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.बहरहाल, ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर दर्शकों की मिलीजुली राय आ रही है. देखना ये है कि भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.अगर फिल्म के रेटिंग की बात की जाये  तो यह फिल्म ३.५  रेटिंग तक जासकती यह मेरा मानना है.