Bhojpuri Video : सुष्टि पाठक ने पवन सिंह के सामने लचकाई कमर, रोमांटिक हुआ माहौल

पवन सिंह का सृष्टि पाठक को लोग काफी पसंद करते हैं दोनों की जोड़ी जब सामने आती है तो रोमांटिक माहौल अपने आप ही बन जाता है. लोग इन दोनों की जोड़ी पर अपनी जान छिड़कते हैं.
वही पवन सिंह और सृष्टि पाठक का एक पुराना गाना यूट्यूब पर काफी छाया हुआ है इस गाने का टाइटल “कमर लचालच” करता है. जिसको पवन सिंह और सृष्टि पाठक पर फिल्माया गया है. इस गाने में सृष्टि पाठक रंग बिरंगी चांदनी रात में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में पवन सिंह और सृष्टि पाठक दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. वह दोनों इस कदर एक दूसरे के प्यार में चूर है कि कभी सोफे पर रोमांस करते हैं तो कभी महफिल में इश्क फरमा रहे हैं.
इस गाने को पवन सिंह और पुनीता प्रिया ने गाया है जबकि इस गाने के बोल रजनीश चौबे ने लिखे हैं. वही गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. यह गाना फिल्म धर्मा का है. इस गाने पर अब तक 1000000 न्यूज़ आ चुके हैं.
ये गाना DRJ Records Bhojpuri नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है। भोजपुरी गाने और भोजपुरी कलाकारों ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखा है. लोगों को भोजपुरी गाने खूब पसंद आते हैं और लोगों पर जमकर कमेंट भी करते हैं लोग इन कलाकारों को खूब प्यार भी करते हैं और जमकर इन पर अपना प्यार लुटाते हैं.