Dance video: बेशरम रंग पर श्वेता तिवारी ने किया गजब का डांस, फैंस करने लगे कमेंट

Dance video: श्वेता तिवारी नेे इंस्टाग्राम पर बेशरम रंग पर थिरकते हुए वीडियो शेयर किया। उन्होंने सोमवार को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान के लोकप्रिय गाने बेशरम रंग पर थिरकते हुए अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीता। श्वेता के डांस पर प्रतिक्रिया देते हुए फैंस ने कहा है कि वो आसानी से दीपिका की जगह ले सकती हैं।
वीडियो में श्वेता ने सफेद रंग का लंबा बाथरोब पहना था और बालों को खुला रखा था। उन्होंने परफेक्ट एक्सप्रेशंस के साथ पीछे चल रहे बेशरम रंग गाने पर लिप सिंक किया और डांस भी किया। अपनी स्माइल के साथ गाना लिप-सिंक और डांस करते हुए श्वेता कमरे में जाती दिखाई दीं।
इसके बाद वो कमरे से बाहर निकलीं तो उन्होंनें मैचिंग कोट के साथ येलो को-ऑर्ड्स पहना था। उन्होंने फ्लाइंग किस और स्टाइलिश पोज दिया। क्लिप को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, इस तरह मैं तैयार हो जाती हूं। जब वे मुझसे 1000 बार पूछते हैं कितने टाइम में तैयार हो रही हो?