Haryanvi Dance Video : प्रीति लाथवाल ने स्टेज पर दिखाए ऐसे लटके-झटके, बूढ़े भी मारने लगे किलकारी

हरियाणवी डांसर प्रीति लाथवाल अपने अंदाज से सपना चौधरी जैसे डांसर को भी टक्कर देती है. वह आए दिन स्टेज पर अपना परफॉर्मेंस देती ही रहती है. प्रीति लाथवाल का एक डांस सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रेड कर रहा है. प्रीति लाथवाल का एक नया वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी सॉन्ग ‘हवा मा काले-काले बाल उड़ा पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.
प्रीति लाथवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है. इससे पहले भी प्रीति लाथवाल के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिनमें वह अपने बवाल डांस से इंटरनेट का पारा चढ़ाती नजर आई थीं. नई बहू मैं नई बहू, डोल कांच की मैं डॉल जैसे गानों पर भी प्रीति लाथवाल का डांस वीडियो खूब चर्चा में रहे थे.
अपनी स्टेज परफॉर्मेंसेस से अक्सर ही प्रीति लाथवाल दर्शकों का दिल जीतती आई हैं। प्रीति लाथवाल सलवार-कमीज पहन बेजोड़ म्यूजिक पर थिरकती देखी जा रही हैं। प्रीति लाथवाल का देसी अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है।
इसके साथ ही प्रीति लाथवाल ने लाइट मेकअप भी किया है और बालों को खुला रखा है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. इस गाने में उनके एक्सप्रेशन इतने जबरदस्त है कि लोग अपने आप को रोक नहीं पा रहे है. प्रीति लाथवाल के कातिल लटके-झटकों वाले वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
प्रीति लाथवाल ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इस गाने के व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गाना किस प्रकार लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है. प्रीति लाथवाल हरियाणा की डांसर है उनकी बराबरी सपना चौधरी से की जाती है. सपना चौधरी की तरह प्रीति लाथवाल भी काफी फेमस है