बॉलीवुड की इन फिल्मों में ऑन स्क्रीन बारिश में दिखाया कूट-कूट कर रोमांस, फोटो देख फैंस भी हो जाएंगे पानी-पानी

बॉलीवुड की फिल्मों में बारिश के मौसम को काफी ज्यादा भुनाया जाता है। तो आज हम बात करेंगे उन फिल्मों के बारे में जो है काफी रोमांटिक। कई फिल्मों में बारिश में बेहद रोमांटिक सीन्स और गाने फिल्माए गए हैं।
जो आज भी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने का दम रखते हैं। बॉलीवुड की फिल्मों में कई बार हीरो-हीरोइन के बीच बारिश में जमकर रोमांस दिखाया है। जिसकी तस्वीरें देखकर फैंस के भी सिहरन दौड़ जाती हैं।
बारिश के सीजन में फिल्मी सितारों के ये सीन्स भी हर बार चर्चा में आ जाते हैं।
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर (Shraddha Kapoor and Aditya Roy Kapoor)
फिल्म आशिकी 2 में अदाकारा श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर पर फिल्माए गए रोमांटिक गाने को भला कौन भूल सकता है। दोनों के बीच इस रोमांटिक बारिश सॉन्ग ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे।
काजोल और आमिर खान (Kajol and Aamir Khan)
अदाकारा काजोल और आमिर खान के बीच फिल्म फना में भी एक बेहद रोमांटिक बारिश सॉन्ग फिल्माया गया था। ये गाना भी इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री में ऑन स्क्रीन आग लगाने वाला था।
प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन (Priyanka Chopra and Hrithik Roshan)
फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन के बीच भी रोमांटिक गाना फिल्म अग्निपथ में फिल्माया गया था। ये सिजलिंग गाना भी फैंस की यादों से अभी तक नहीं मिटा है।
कटरीना कैफ और अक्षय कुमार (Katrina Kaif-Akshay Kumar)
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी में एक ऐसा ही सिजलिंग रोमांटिक नंबर फिल्माया गया था। जो एक्टर की ही फिल्म मोहरा के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी का रीक्रिएटड वर्जन था। इस गाने ने कई लोगों के दिलों पर छुरियां चलाई थीं।