Nirahua Romance Video : निरहुआ और आम्रपाली की सुहागरात देख फैंस के छूटे पसीने, वीडियो ने मचाई खलबली

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Nirahua Romance Video : निरहुआ और आम्रपाली की सुहागरात देख फैंस के छूटे पसीने, वीडियो ने मचाई खलबली

pic


Nirahua Romance Video : भोजपुरी के फेमस स्टार दिनेश लाल यादाव उर्फ निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav urf Nirahua ) और आम्रपाली दुबे ( Aamprali Dubey ) की जोड़ी जब भी साथ नजर आती है, धमाल मचा देती है।

जब निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी की बात हो, तो ये स्टार्स रोमांस की हदें पार कर देते हैं। निरहुआ और आम्रपाली के पुराने गाने आए दिन इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है।

जो सोशल मीडिया पर कहर मचा रहा है। निरहुआ की गोद में आम्रपाली दुबे बैठी दिखाई दे रही है। इस वीडियो मे दोनों ने जमकर रोमांस किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये गाना फिल्म राम-लखन का है।

इसके अलावा बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने का टाइटल ‘मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो’ (Manaba na raaja jab too cheekh leba ho) है। दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है।

यहां देखें पूरा वीडियो….

इन दिनों आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का भोजपुरी गाना ‘मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो’ यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी वर्ल्डवाइड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।


एक्ट्रेस देसी अंदाज में हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं। फैंस को निरहुआ और आम्रपाली(Nirahua Aamrapali Dubey Dance) का यह गाना खूब पसन्द आ रहा है। गाने को दर्शकों ने इतना पसंद किया है कि इस पर अब तक 1,686,809 व्यूज आ चुके हैं।

वहीं वीडियो खूब कमैंट्स आए है। इससे पता चलता है कि निरहुआ का वीडियो कितना ज्यादा पसंद आ रहा है। निरहुआ के लगभग सभी वीडियो भैंस को खूब पसंद आते हैं।