Rakhi Sawant का निकाह का वीडियो हुआ वायरल, बोलीं- मेरी तकदीर खराब, उसके कहने पर कुबूला इस्लाम

राखी सावंत ने आदिल खान से अपनी शादी का खुलासा किया है। उसने 7 महीने पहले ही आदिल से शादी की थी। लेकिन आदिल की सलाह पर शादी की बात छुपा कर रखी गई. अब उनके इंटरव्यू का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हंगामा मचा दिया है। ऑडियो में आप राखी सावंत को सुन सकते हैं। राखी की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राखी कहती हैं, ”क्या वो पागल हैं। मैंने निकाह के, कोर्ट के सारे प्रूफ दे दिए हैं। मौलाना ने शादी कराई है, ये भी प्रूफ दे दिए हैं। इससे ज्यादा और क्या प्रूफ दे सकती हूँ। मैंने अपना सबकुछ छोड़छाड़ कर उसपर भरोसा करके उससे शादी की। अब वह शादी से इनकार क्यों कर रहा है मुझे पता नहीं है।
मुझसे आदिल ने एक साल तक निकाह के बारे में चुप रहने को कहा था। मैं सात महीने तक चुप रही, लेकिन मेरे बिग बॉस जाने के बाद कुछ ऐसा हुआ जो मेरे बर्दाश्त के बाहर था। इसलिए मैंने फोटो वायरल कर दिया। मैं बहुत ज्यादा डर गई थी। नहीं चाहती थी कि उस तरह के केस हो, जो आजकल बहुत सारे हो रहे हैं।”
फ़िल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के साथ निकाह किया दिली मुबारकबाद 💐💐💐 pic.twitter.com/Y5PILSrRwS
— Wasiuddin Siddiqui (@WasiuddinSiddi1) January 12, 2023
दिल मुझसे प्यार करता है लेकिन उसे उसकी फैमिली और न जाने कहाँ-कहाँ से दबाव आ रहा है। लेकिन इसमें मेरा क्या कसूर है। मैंने अपना नाम बदला। मैंने हरा’म न करके हला’ल किया। हरा’म हर कोई करता है। मुझे हरा’म नहीं करना था। मैंने हला’ल किया। मैं कहा गलत हूँ। मेरे घर में शादी हुई है और भारतीय कानून के हिसाब से शादी हुई है। BMC के अधिकारी ने आकर खुद पेपर पर साइन किए थे।” राखी रोते हुए कहती हैं- एक तरफ मेरी माँ को ब्रेन कैंसर है और वह अस्पताल में भर्ती हैं दूसरी तरफ आदिल हमारी शादी से इनकार कर रहा है।