गुलाबी सूट पहन अपने ठुमको से मदहोश करती दिखी sunita baby, लड़कियों ने कॉपी किया स्टेप

हरियाणवी गानों पर उनके तुमको को खूब पसंद किया जाता है, जिसे देखने लोग दूर – दूर से जमा हो जाते हैं। हरियाणवी गानों पर डांस करने वाली फेमस सपना चौधरी sapna chaudhary का योगदान काफी रहा हो लेकिन उनके अलावा भी कई हरयाणवी डांसर अपने डांस से लोगो के दिलों को जीतने के लिए आगे बढ़ रहीं हैं। जिसमें से एक हैं सुनीता बेबी।
सुनीता के प्रोग्राम को सुनते ही लोगों की पहले ही भारी भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे ही उनका एक और डांस वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी 'मस्त भरोटा' (Mast Bharota) गाने पर जबरदस्त डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। जिसमें वो गुलाबी कलर का सूट पहनकर कहर बरपाती हुई नजर आई और धुंआधार ठुमके लगाती हुई दिखी।
हालांकि उनके इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। इंस्टाग्राम reels भी बना रहे हैं। इतना ही नहीं लोग उनके डांस स्टेप को कॉपी भी कर रहे हैं। वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर्स का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है। सुनीता के लटके – झटके देख लोग सोशल मीडिया पर इन्हें खूब प्यार दे रहे हैं।
सुनीता बेबी को स्टेज पर परफॉर्म करता देखना अब लोगों के लिए एक सपने की तरह हो गया है। जिन्हें अब लोग सुनीता को दूसरी हरियाणवी क्वीन भी मानने लगे हैं। यही वजह है कि सुनीता बेबी (Sunita Baby Dance Video) के डांस वीडियो यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते है। इस बीच सुनीता बेबी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं और उन्हें प्यार दे रहे है।