Aashram 4 Release Date: 'आश्रम 4' कब आएगा? भोपा स्वामी ने दिया इशारा, जानिए रिलीज डेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Aashram 4 Release Date: 'आश्रम 4' कब आएगा? भोपा स्वामी ने दिया इशारा, जानिए रिलीज डेट

Aashram 4 Release Date

Photo Credit: Ganga


Aashram 4 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता बाबी देओल का वेब सीरीज ‘आश्रम’ के चौथे सीजन का सभी को बेसर्बी से इंतजार है। तीनों सीजन को खूब पसंद किया गया था। ‘आश्रम 4’ का टीजर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है। ऐसे में फैंस काफी उत्साहित हो गए और उन्हें लगा कि अब शो का अगला सीजन जल्द देखने को मिलेगा। लेकिन, मेकर्स ने आज तक इसकी आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। इस सीरीज को लेकर काफी समय से रिलीज डेट को लेकर चर्चा की जा रही है। इसी बीच भोपा स्वामी यानी चंदन रॉय संयाल ने चौथे सीजन की रिलीज को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

एक इंटरव्यू में भोपा स्वामी यानि चंदन ने ‘आश्रम 4’ की रिलीज डेट पर बड़ा हिंट देते हुए कहा, कि सीरीज इस साल रिलीज हो सकता है। चंदन ने आगे कहा, कि ‘चौथे सीजन के सिर्फ कुछ ही हिससे की शूटिंग बची रह गई है। ऐसे में इसे इसी साल रिलीज किया जा सकता है।’ रिपोर्ट्स की मानें तो आश्रम को दिसंबर में रिलीज करने की बात सामने आई है। अब चंदन की बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि दिसंबर में ही रिलीज कर दिया जाए।