एल्विश यादव के जेल जाते ही Anjali Arora ने किया ऐसा पोस्ट, ट्रोलर्स ने साधा निशाना

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही है। हाल ही में अलविश यादव एक जहरीले सांप की सप्लाई के मामले में फंस गए हैं और अब उन्हें पुलिस गिरफ्तार भी कर ली है।
एल्विश यादव की गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर अंजलि अरोरा संग नोकझोंक करते नजर आए थे। अंजलि अरोड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। उनके इस पोस्ट को लेकर अब लोग एल्विश यादव से जोड़ रहे हैं। दरअसल, अंजलि अरोड़ा ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि “रिलेक्स गाइज, टीआरपी के लिए कुछ भी बोलना पड़ता है”। हालांकि, अंजलि ने इस ट्वीट में किसी का नाम मेंशन नहीं किया है।
Anjalians https://t.co/Ax75FIJjVS
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 16, 2024
अपने इस पोस्ट के बाद अब अंजलि अरोड़ा ट्रोलर का शिकार हो गई है। लोगों ने उन्हें ढोंगी और झूठा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “टीआरपी के लिए आप भी अन्जलियंस- अन्जलियंस खेलरही थी, कल तक”। दूसरे यूजर ने लिखा, “कल तक एल्विश यादव के साथ ट्वीट-ट्वीट खेल रही थीं।