Bhabhi dance video: फिल्मी गाने पर भाभी का गजब डांस, लाखों ने देखी वीडियो

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Bhabhi dance video: फिल्मी गाने पर भाभी का गजब डांस, लाखों ने देखी वीडियो

Bhabhi dance video

Photo Credit: Bhabhi dance video


Bhabhi dance video: शादी के मौके पर डीजे पर कई महिलाएं गजब का डांस करती है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक भाभी डांस कर रही है. वीडियो को कई लाखा लोगों ने देख लिया है और लाखों लाइक मिल रहे है वहीं वीडियो को खुब शेयर हो रहा है.

हरियाणवी गाने भी खूब धूम मचाते हैं। शादी हो या पार्टी हर जगह पंजाबी और हरियाणवी गाने छाए रहते हैं। इन गानों पर खूब डांस रील्स बनती हैं और फिर सोशल मीडिया पर तहलका मच जाता है. श्मेरा बलम थानेदार चलावे जिप्सीश् भी एक ऐसा हरियाणवी गाना है जिसका क्रेज रिलीज के बाद से ही बना हुआ है. आपने अब तक इस पर एक डांस वीडियो देखा होगा. लेकिन इस गाने पर एक लड़की का धमाकेदार डांस नंबर सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. लड़की का नाम अलीशा बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि अलीशा नाम की लड़की किस तरह इस ‘मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी’ पर डांस से गरदा उड़ा रही है. गाने पर इसके डांस मूव्स इतने सालिड हैं कि कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा है. आप देख सकते हैं कि अलीशा घर की घर की छत पर इस वीडियो को शूट कर रही हैं. उसने गाने के बीट को एकदम से पकड़ लिया और फिर एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखा दिए. डांस के साथ-साथ लड़की के एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के हैं.

आप देखेंगे कि अलीशा नाम की लड़की ने नीले रंग का लहंगा पहन रखा है और जिप्सी सॉन्ग पर किस तरह कातिलाना डांस कर रही हैं. उनके डांस को देख आप भी एक पल के लिए थिरकना शुरू हो जाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा लगा जैसे फिल्मों में कोई डांस नंबर चल रहा हो.’ बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अलीशा ने कोई डांस नंबर पोस्ट किया हो. इससे पहले भी वो अपनी यूट्यूब चौनल पर डांस वीडियो पोस्ट करती रही हैं. जिप्सी गाने पर किया गया उनका डांस अभी तक 22 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.