Bhojpuri Dance Video : एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने किया जोरदार डांस, दिवाने हुए लोग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Bhojpuri Dance Video : एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने किया जोरदार डांस, दिवाने हुए लोग

Bhojpuri Dance Video

Photo Credit: Bhojpuri Dance Video


Bhojpuri Dance Video :  जानी मानी भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह का नया गाना सईयां डोले रिलीज हो गया है और धूम मचा रहा है। 27 अप्रैल को रिलीज हुए इस गाने को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। शिवानी सिंह का नया गाना Mahi Shrivastava माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। गाने को जितनी खूबसूरती के साथ शिवानी सिंह ने गाया है, उतने ही दमदार तरीके से इसे माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। गाने में माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाया है कि देखने वाले दंग रह गए हैं। गाने के बोल रोहित पाठक ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक जेपी तिवारी ने दिया है। गाना यूट्यूब के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर हो रहा है। 

Betaab Bhayil Video: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया भोजपुरी गाना ‘बेताब भईल (Betaab Bhayil)’ मंगलवार को रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही इस गाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. पवन सिंह का यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम (Bewafa Sanam)’ का है. यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

इस गाने को पवन सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है. इसका फिल्मांकन लंदन की खूबसूरत वादियों में किया गया है. गाने के वीडियो में पवन सिंह और पूजा चौरसिया रोमांटिक मूड में अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पवन सिंह से रोमांटिक अंदाज में पूजा चौरसिया कहती हैं कि ‘बेताब भईल हर ख्याब सजन, इश्क के चिंगारी से… तो इसके जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि ‘सांस बनके जिया में समईलु सनम, जाम अंखियन के अइसन पियाईलु सनम, मन मदहोश बा बेकरारी से…’

पवन सिंह का गाया हुआ यह गाना बहुत रोमांटिक तरीके से बनाया गया है. पवन सिंह एक्ट्रेस पूजा चौरसिया के साथ हैंडसम लुक व रोमांटिक अंदाज में अपने फैंस का मन मोह रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स पवन सिंह पर जमकर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पवन सिंह की आवाज सीधे दिल पर गलती है.

बता दें कि पवन सिंह का गाना ‘बेताब भईल’ भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है. इसके गीतकार छोटू यादव व संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं, जो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. जिओ स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म ‘बेवफा सनम’ के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं. यह पूरी फिल्म जिओ स्टूडियो पर एकदम फ्री में आप देख सकते हैं. इस फिल्म का म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास है.