Bhojpuri Dance Video: खेसारी लाल और काजल राघवानी की हॉट केमिस्ट्री ने मचाया तहलका
पटना: Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ भी जब-तब नजर आ जाते हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का एक्शन हीरो और कॉमेडी किंग माना जाता है. खेसारी की स्ट्रगल स्टोरी हर किसी का दिल जीत लेती है.
यह वीडियो इनकी फिल्म 'कुली नंबर वन' का है. जिसमें बेडरूम में खेसारी और काजल का जबरदस्त रोमांस फिल्माया गया है. फिल्म का गाना 'ऐ बलमजी' वर्लवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी (Bhojpuri) द्वारा रिलीज किया गया है.रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ. वहीं फैंस को खेसारी और काजल के रोमांस का ये बोल्ड अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
ये गाना खेसारी लाल यादवऔर काजल राघवानी की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का है. 'ऐ बलमजी' गाने में खेसारी और काजल के काफी इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं.इस वीडियो में काजल बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं हमेशा की तरह इस वीडियो में भी खेसारी के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही है. आगे देखें वायरल हो रहा ये धमाकेदार वीडियो-
बता दें कि इससे पहले भी खेसारी और काजल के कई गाने ऐसे ही वायरल हो चुके हैं. देखा जाए तो खेसारी की जोड़ी सबसे ज्यादा काजल के साथ ही जमती है.हालांकि वे अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ भी जब-तब नजर आ जाते हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का एक्शन हीरो और कॉमेडी किंग माना जाता है. खेसारी की स्ट्रगल स्टोरी हर किसी का दिल जीत लेती है.