Bhojpuri Hot Song : बंद कमरे में इन एक्टरों ने पार की सारी हदें, देखे वीडियो
मुंबई: Bhojpuri Hot Video: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3( Nirahua Hindustani 3) सुपरहिट साबित हुआ था। फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था। फिल्म को आज भी लोग देखना खूब पसंद करते हैं। निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के सभी गाने हिट साबित हुए थे। यदि आपने निरहुआ की यह फिल्म देखी होगी तो आपको खूबसूरत अभिनेत्री शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) तो याद होगी ही। फिल्म में शुभी शर्मा और निरहुआ की हॉट केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था।
बंद कमरे में चल रहा जमकर रोमांस
फिल्म का एक गाना ‘पाला में लगा के कड़ी’ (Pala Mein Laga Ke Kadi) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ दिख रहा है। इस गाने में शुभी शर्मा संग निरहुआ पलंगतोड़ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की हॉट केमिस्ट्री लोगों को दीवाना बना रही हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं। कैसे निरहुआ शुभी शर्मा के साथ बंद कमरे में रोमांस करने के बेताब हो जाते हैं। गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि खूबसूरती और हॉट जलवों से निरहुआ को बेकाबू कर रही होती हैं। फिल्म में निरहुआ बिना शादी किये शुभी शर्मा पलंगतोड़ रोमांस कर रहे होते हैं।
भोजपुरी गाना “पाला में लगा के कड़ी “(Pala Mein Laga Ke Kadi) को श्याम देहाती ने लिखा हैं। जबकि, गाने को म्यूजिक राजेश मिश्रा ने दिया है। गाना बहुत ही मजेदार हैं। जिसको लोग यूट्यूब पर काफी ज्यादा एंजॉय कर रहें हैं।