Bhojpuri Song : माही और शिवानी की जोड़ी ने 'फस जाईब दोसरा से' गाने से जीता दर्शकों का दिल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Bhojpuri Song : माही और शिवानी की जोड़ी ने 'फस जाईब दोसरा से' गाने से जीता दर्शकों का दिल

Bhojpuri Song Fas Jayib Dosara Se

Photo Credit: Youtube


Bhojpuri Song Fas Jayib Dosara Se: शिवानी की मधुर आवाज के दीवाने उनके गानों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब तक शिवानी अपने करियर में कई हिट गाने दे चकी हैं। उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है। शिवानी के गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो जाते हैं। इसी बीच शिवानी का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का टाइटल 'फस जाईब दोसरा से' है।

शिवानी सिंह के 'फस जाईब दोसरा से' गाने में फेमस एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने डांस और एक्सप्रेशन से सभी को दिल जीत लिया है। हर कोई माही के ठुमकों का दीवाना बना हुआ है। 'फस जाईब दोसरा से' गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। माही और शिवानी की जोड़ी जब भी एक साथ आती है धमाल मचा देती है। गाने में माही के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर के लहंगा और कलर फुल ब्लॉउज पहना है। इसके साथ ही उन्होंने भारी भरकम ज्वेलरी पहनी हुई है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों की लंबी चोटी में गजरा लगाया है, जिसमें  माही श्रीवास्तव बला की खूबसूरत लग रही हैं।

ऐसे हैं गाने को बोल

'फस जाईब दोसरा से' गाने का सीक्वेंस बड़ा प्यारा बनाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव शानदार हवेली में सखियों के साथ साेलह-श्रृंगार किए नजर आ रही हैं। माही कह रही हैं' 'राजा जी हो तोहरी रहनिया, देखि देखि डहकेला कनिया, अरे घन हमर रंग ना घोटाता, लागेला जहर लेखा पनिया, सवती पटवेला बाड़ा रोकड़ा से, तू जाके फंसबा जे ओकरा से, हमहू फसब कवनो छोकड़ा से...'। 'फस जाईब दोसरा से' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीत आशुतोष तिवारी ने लिखा है, संगीतकार प्रियांशु सिंह है।