Bhojpuri Gana: माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव लगन स्पेशल गाना 'दूल्हा दहेज वाला' हुआ रिलीज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Bhojpuri Gana: माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव लगन स्पेशल गाना 'दूल्हा दहेज वाला' हुआ रिलीज

Bhojpuri Gana

Photo Credit: Ganga


Bhojpuri Gana: शादी-ब्याह के सीजन में जहाँ बारात में मौज मस्ती दिखती है, वहीं दहेज का दंश से पीड़ित बेटी का बाप की पीड़ा से लोग अनजान रहते हैं। ऐसे में दहेज प्रथा के खिलाफ भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बिगुल बजा दिया है और दहेज लोभी दूल्हा से शादी करने से इनकार कर दिया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव का नया सांग 'दूल्हा दहेज वाला' रिलीज किया गया है। गाना दर्शकों बहुत पसंद आ रहा है। गाने में माही की अदाएं दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होती नजर आ रही यही। वही इसका म्यूजिक भी बेहद ही शानदार सुनाई दे रहा हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है, जो उनकी आवाज में खास अंदाज में बहुत ही मधुर लग रहा है। इस गाने के एक एक शब्द लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। गाने का ऑडियो वीडियो लोगों का एंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ जागरूक करने का भी काम कर रहा है। 

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की खुलेआम कह रही है कि जो दहेज के रूप में तरह तरह का डिमांड करता हो तो ऐसे लड़के से मैं शादी नहीं करूँगी, यानि कि दहेज वाला दूल्हा को वह अपना पति नहीं स्वीकार करेगी।  
माही श्रीवास्तव खुले मंच पर अपनी शानदार अदाकारी करते हुए दहेज लोभियों को चेतावनी देते हुए कहती है कि...'मेहर से जादा जेके पइसा से प्यार हs, अइसन मरद हमके साफ इनकार हs, एसी गाड़ी फ्रीज लगेज वाला, हमके चाही नाही दुलहा दहेज वाला...' 

इस गाने की मेकिंग और पिक्चराइजेशन  काफी रिच किया गया है। यह गाना देखकर हम कह सकते हैं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी भोजपुरी के लिए बहुत सोचती है, जो हमेशा भोजपुरी माटी और संस्कृति से जुड़े गाने बनाकर भोजपुरी का एल्बम इंडस्ट्री का स्तर ऊंचा उठाने में सराहनीय कार्य रही है। 


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लगन स्पेशल भोजपुरी गाना 'दूल्हा दहेज वाला' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गीत को गीतकार धरम हिन्दुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कास्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।