Bhojpuri Gana: 'डार्लिंग कहेले' में माही श्रीवास्तव ने डबल गेटअप में लूटी महफ़िल
मुंबई: Bhojpuri Gana: भोजपुरी संगीत जगत में सिंगर गोल्डी यादव का नाम इन दिनों डंका बजा रहा है, क्योंकि वह अपनी सुरीली आवाज से सब पर जादू चला रही हैं। उनकी खास शैली में गाया हुआ एक और भोजपुरी गाना 'डार्लिंग कहेले' संगीत प्रेमियों के बीच आ गया है। जिसके वीडियो में भोजपुरी सेंसेशन अदाकारा माही श्रीवास्तव अपनी मोहक अदाओं का जलवा बिखेर रही है।
वह इस वीडियो में डबल गेटअप में महफ़िल लूट रही हैं। एक तरफ वह सिंपल लुक में टी शर्ट ट्रैक पहने नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह ब्लैक घघरा चोली ऑउट फिट में बिजली गिरा रही हैं और अपने नजाकत से कयामत ढा रही हैं। सिंगर गोल्डी यादव की गायकी और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदायगी से भरपूर यह लोकगीत 'डार्लिंग कहेले' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने पति से मिल रहे बेपनाह प्यार से खुश हैं। उसका पति उसके सुबह उठने पर सरप्राइज कर देता है, जिसे वह खुश होकर झूम उठती है। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव देसी ठुमका लगाते हुए अपने सहेलियों से कहती है कि... 'भोरे भोरे सुतिये के उठि पे गुड मॉर्निंग कहेले, ये सखी प्यार से बलमुआ हो हमें डार्लिंग कहेले... धानी तू जनि खिसियला हो वार्निंग कहेले, ये सखी प्यार से बलमुआ हो हमें डार्लिंग कहेले...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत 'डार्लिंग कहेले' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। इस गाने में एक बार फिर अदाकारा माही श्रीवास्तव अपनी कातिल अदाओं से सबका दिल लूट रही हैं और शानदार डांस मूमेंट से महफ़िल में शमाँ बाँध रही हैं। सिंगर गोल्डी यादव ने इस गाने को ऐसा गाया है कि गाना सुनकर सबका मन मुग्ध हो जा रहा है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर हैं। एडीटर आलोक गुप्ता है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।