Bigg Boss 18 Naira Banerjee: नायरा ने घरवालों के चेहरे उतारे, ईशा-अविनाश के रिश्ते पर चौंकाने वाला खुलासा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Bigg Boss 18 Naira Banerjee: नायरा ने घरवालों के चेहरे उतारे, ईशा-अविनाश के रिश्ते पर चौंकाने वाला खुलासा

Bigg Boss 18 Naira Banerjee


UPUKLive Desk, Oct 29, 2024, Mumbai, Bigg Boss 18 Naira Banerjee: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। शो से अभी तक लगभग तीन लोग बेघर हो चुके हैं, जिसमें हेमा शर्मा, मुस्कान बामने और अब नायरा बनर्जी का नाम शामिल है। वहीं, अब शो से बाहर होते ही नायरा ने घरवालों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साथ ही शा और अविनाश के रिश्ते को लेकर भी बड़ी बात कही हैं।

नायरा ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

नायरा बनर्जी ने बिग बॉस 18 के घर से बाहर आने के बाद पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नायरा से अपनी बिग बॉस जर्नी लेकर घर में चल रही ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर भी जवाब दिया। नायरा ने बाताया कि घर में कोई भी उससे पंगा नहीं लेता था। मैं अगर किसी को काम कहती थी तो वो उसे चुपचाप कर देते थे। हां मुझे दो हफ्ते लगे क्योंकि मैं बिग बॉस पीकर नहीं आई हूं। वहां पर रहकर मैंने लोगों को देखा, समझा परखा और उसके बाद मैंने अपना गेम शुरू किया।

एविक्शन से  गहरे सदमे में नायरा 

नायरा ने बताया कि जब मैंने अपनी पूरी स्पीड से गेम को शुरू किया तो उधर मेरा ही एविक्शन हो गया। नायरा बनर्जी ने इस बात पर हैरानी जताई कि उन्हें शो में इतना कम स्क्रीन टाइम दिया गया। उन्हें अपने एलिमिनेशन से तगड़ा झटका लगा। ‘मैं गहरे सदमे में हूं। मुझे नहीं पता था कि मेरा स्क्रीन टाइम इतना कम है। यह वाकई अजीब था। काश किसी ने अगर मुझे बताया होता कि चिल्लाकर अपनी बात को रखना है तो मैं डे वन से ही ये करती। सलमान खान के फीडबैक के आधार पर कंटेस्टेंट्स ने मेरे बारे में गलत राय बनाई। यह उनके द्वारा बनाई गई एक धारणा थी और उन्होंने पक्षपात किया।’

ईशा-अविनाश के रिश्ते पर बोली नायरा 

ईशा और अविनाश के रिश्ते के लेकर नायरा ने कहा कि, ‘उनकी दोस्ती मुझे लगती है कि ईशा की तरफ से बहुत ज्यादा है। उदाहरण के तौर पर रजत के साथ किसी लड़की का दोस्त होना बहुत मुश्किल है। वो क्रॉस नहीं कर पा रहे हैं। ईशा बहुत समझदार है कि कैसे सही तरीके से बॉन्ड बनाया जाए। उसके पास ये टैलेंट है। मुझे ये भी पता चला कि उसे मेरा अविनाश का बात करना या उसके आस-पास होना उसे पसंद नहीं होता था। अगर फ्रेंडशिप है तो आपका आपके दोस्त के ऊपर पूरा विश्वास भी होना चाहिए कि मेरा दोस्त मेरे लिए खड़ा होगा। मैं एक शब्द में आपको बता रही हूं, ‘एक बार उसने बोला था कि दोस्ती की है तो निभानी तो पड़ेगी ना। इसका मतलब आप उसे बता रहे हो कि तू निभा, दोस्ती नैचरली होती है।’