Dance Video: रचना तिवारी ने सेक्सी ठुमकों से बरपाया कहर, हॉटनेस लचकती कमर देख बुजुर्ग भी मारने लगे शीटी

रचना तिवारी को देख हर किसी का दिल दीवाना हो रहा है, जिनके लटके-झटके हर किसी को पागल बना रहे हैं।
रचना तिवारी जब मंच पर आती हैं तो फैंस की भीड़ पागल हो जाती है, जिन्हें देखने को लाखों लोग आपा खो बैठते हैं। वैसे तो इस इंडस्ट्री में सपना चौधरी को सबसे पॉपुलर क्वीन कहा जाता है, लेकिन सेकेंड नंबर की रेस में कई डांसर गर्दा मचा रही हैं।
इसमें चाहें रचना तिवारी हो या फिर सुनीता बेबी और गोरी नागोरी व कोमल रंगीली। इन सब ने अपनी हॉटनेस अदाओं और बिंदास ठुमकों से कह बरपाने में कमी नहीं छोड़ी है। इस बीच रचना तिवारी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा हैं, जिन्हें देख हर किसी का दिल फिसल रहा है।
रचना तिवारी के सुपर पहिट ठुमकों ने माहौल कर दिया गरम
हरियाणवी इंडस्ट्री में अपने ठुमकों से गदर मचा रही रचना तिारी की हॉट अदाएं लोगों को मस्त करती दिख रही हैं, जिनके लटके-झटके हर किसी को पागल बना रहे हैं। रचना तिवारी के मंच पर आते ही फैंस की भीड़ बेकाबू हो रही है।
रचना तिवारी के वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं, जिनके लिए लोगों की बिंदास अदाएं हर किसी का दिल मचला रही हैं। वायरल वीडियो में रचना तिवारी के ऊपर नोटों की खूब बारिश भी हो रही हैं, जिनके सेक्सी आंखें देख बूढ़े भी वाह वाह कर रहे हैं।
इतना ही नहीं एक बुजुर्ग तो भीड़ में खड़े होकर ही डांस करते दिख रहे हैं, जिन्हें देख हर कोई ठहाके मार रहा है। इससे पहले भी रचना तिवारी के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा चुके हैं।