Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने छत पर किया जोरदार डांस, वीडियो होने लगा वायरल
Desi Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखने को मिलते हैं और कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें देसी भाभी 'एवरग्रीन ऑफ डांस है कि प्यार कर' गाने पर मस्ती भरे मूड में डांस कर रही हैं। कमाल की बात तो ये है कि उनका ये क्यूट एक्सप्रेशन यूजर्स के दिल को छू गया. भाभी के डांस और एक्सप्रेशन ने यूजर्स को दीवाना बना दिया है और उन्हें प्यार करने पर मजबूर कर दिया है.
सोशल मीडिया पर अक्सर मस्ती भरे वीडियो बहुत देखने को मिलते है । ऐसे भी यूजर्स है जो वीडियो बनाते बनाते इतना खो जाते है की उन्हें ये भी पता नही चलता की वो कब लोगो के दिल को छू लेते है। ऐसी ही एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है जिसमे भाभी जी एजॉय करते हुए डांस कर रही है। भाभी जी छत पर ऑरेंज कलर की साड़ी पहन कर” दिल दीवाना कहता है की प्यार कर ” गाने पर जम कर डांस किया। इतना ही नही उनके मस्ती भरे मूड और क्यूट एक्सप्रेशन से यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया।” दिल दीवाना कहता है की प्यार कर “गाना 1999में आई फिल्म “होगी प्यार की जीत” का है इस गाने मे अरसाद वारसी और मयूरी कांगो अभिनय किया। इस गाने को उदित नारायण ने आवाज दी है।
बता दें ये वीडियो इंस्टाग्राम पर “Komal Soni fanspage 781” अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है और 3454 से ज्यादा लाइक भी मिले है। Komal Soni के 48k हजार इंस्टाग्राम फॉलोअर है।