Haryanvi Dance: Gori Nagori ने टाइट चोली में धुआंधार डांस से तोड़ डाले सब रिकॉर्ड, झलकती जवानी पर बूढ़ों ने बरसाए नोट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Haryanvi Dance: Gori Nagori ने टाइट चोली में धुआंधार डांस से तोड़ डाले सब रिकॉर्ड, झलकती जवानी पर बूढ़ों ने बरसाए नोट

 Gori Nagori


गोरी नागोरी ने बहुत कम समय में हरियाणवी जगत में ऐसी पहचान बनाई, जिनका हर कोई लोहा मनता है। गोरी नागोरी वैसे तो राजस्थानी हैं, लेकिन हरियाणवी जगत में कातिलाना ठुमके लगाकर ऐसा जलवा बिखेरा है कि इनकी चाहत का हर कोई दीवाना है।

आपने उनकी मटकती कमर और और घाघरा चोली में खूबसूरत बदन देख लिया तो सच में दिल दे बैठेंगे। इनके लिए युवा लड़कों से लेकर बूढ़ों तक दौड़ पड़ते हैं। कहीं गोरी नागोरी का कार्यक्रम होता है तो भीड़ पर काबू पाने के लिए मैनेजमेंट के अलावा पुलिस फोर्स का भी सहारा लेना पड़ता है।

जिसके बाद भी भीड़ को नशा चढ़ जाता है। अगर आपने उनके वीडियो नहीं देखे तो फिर कुछ नहीं देखे।गोरी नागोरी की चाहत में लोग इस कद्र पागल हो जाते हैं कि फैंस सकीरा सकीरा जाप करने लगते हैं।

इस बीच गोरी नागोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कमरतोड़ लटके-झटके लगाती दिख रही हैं। इस वीडियो में गोरी नागोरी बहुत सेक्सी लग रही हैं, जो लोगों को दीवाना बना रही हैं। आपने उनका यह वीडियो नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा।

घाघरा चोली में गोरी नागोरी ने बिखेरा जलवा

हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक दम सेक्सी दिख रही हैं। क्वीन गुलाबी कलर के लहंगा और चोली में बहुत ही से्कसी दिख रही हैं, जिनपर हर कोई कुर्बान होने के लिए तैयार है।

आप साफ देख सकते हैं कि गोरी नागोरी का यह कार्यक्रम अंधेरी रात में चल रहा हैं। कार्यक्रम दूधिया रोशनी सभी की आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

आप देख सकते हैं कि सामने खड़े हजारों लोग उनके डांस को कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में जवान लड़के ही नहीं 70 साल के बूढ़े भी सीटी मारने को मजबूर होते दिख रहे हैं।