Haryanvi Dance: छाती मिलकर खुल्लम खुल्ला टक्कर, डांस में दोनों ने ही कर दी सारी हदें पार, लोगों के उड़े होश, आप भी देखें वीडियो
परन्तु सपना के रागिनी कार्यक्रमों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक मस्त मजे से आनंद लेते हैं। वहीं अब सपना के बाद बात करें तो सुनीता बेबी, मुस्कान बेबी और तमाम कलाकार भाग्य आजमा रहे हैं।
रागिनी में होता है इन शब्दों का इस्तेमाल
बता दें हरियाणा की रागिनी में महिला और पुरुष कलाकार होते हैं। रागिनी में अधिकतर डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। डबल मीनिंग शब्द से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है। शो में सभी लोग हंसी मजाक के लिए जाते हैं।
ऐसे में महिला और पुरुष कलाकारों का आपसी संवाद ही हिलाकर रख देता है। दो महिला कलाकार भी जबरदस्त टक्कर लेती है। सपना जैसी डबल मीनिंग वाली बाते शायद ही कोई कर सके। वहीं इंडियन कलाकारों में हरियाणवी रागिनी की ओर ज्यादा उत्सुकता बढ़ी है।
इन दो कलाकरों की डबल मीनिंग शब्दों में टक्कर
वहीं कई बार सपना चौधरी एक पुरुष कलाकार के रूप में जो संवाद करती है, ऐसा तो शायद पुरुष खुद नहीं कर सकता। सपना के डबल मीनिंग शब्दों से तो पुरुष भी शर्मा जाए। प्राइवेट बातें तक महिला कलाकार से पूछने लगती है। ब्याणजी की हालात तो सपना खराब करके रख देती है।