Haryanvi Dance: Sapna Choudhary के बदले तेवर, लाखों लोगों के सामने दिया स्टेजतोड़ परफॉर्म

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Songs) का जब भी कोई नया गाना आता है। सोशल मीडिया पर तहलका सा मच जाता है, जो यूट्यूब पर खूब वायरल होता हैं। सपना के ऐसे तमाम गानें हैं, जिनको फैंस लाखों-करोड़ों बार सुनने के बाद उनका मन नहीं भरता है। चाहे शादी हो, पार्टी हो उनके गानों का खूब क्रेज देखने को मिलता है।
बदली बदली लागे डांस हुआ वायरल
वहीं सपना चौधरी का एक गाना यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है जिसका नाम ‘ बदली बदली लागे'(Badli Badli laage) है। इस सॉन्ग के वीडियो में सपना स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस करती हुई दिख रही है।
उनके इस वीडियो को अब तक 41 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में उन्होंने नीले रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। जिसमें वो सिंपल अदाओं के साथ बिल्कुल खूबसूरत दिख रही है और जैसे ही वह इस गाने पर परफॉर्मेंस शुरू करती हैं फैंस उन पर नोटों की बारिश करना शुरू कर देते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि एक के बाद एक उनके फैंस मंच के पास जाकर उनपर खूब पैसे लुटा रहे हैं। इस गाने को राठौर कैसेट्स नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
विदेशो में बज रहा डंका
वैसे तो देसी क्वीन के कई अनगिनत गाने सोशल मीडिया पर हिट होते रहते हैं। लेकिन उनके चाहने वाले की तादाद बढ़ती जा रही हैं। जो ना सिर्फ हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सीमित हैं बल्कि विदेशो में भी इनका डंका बज रहा हैं। जिसे देखने लोगों की भीड़ दूर-दूर से आती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें प्यार करने वालों की कोई कमी नहीं हैं।