Haryanvi Dance: Muskan Baby की जवानी देख बुड्ढे में आया जोश, स्टेज के पास खड़े कर दिया ये काम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Haryanvi Dance: Muskan Baby की जवानी देख बुड्ढे में आया जोश, स्टेज के पास खड़े कर दिया ये काम

Muskan Baby

Photo Credit: upuklive


Muskan Baby Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी (Muskan Baby) हरियाणा की मशहूर डांसर्स में से एक हैं। यह अपने बोल्ड और सिजलिंग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। मुस्कान बेबी अपनी हॉट अदाओं से लोगों को अपना मुरीद बना लेती है।

यही नहीं इस हसीना देखते ही लोग शोर मचाने लगते हैं। उनका स्टेज शो देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। एक बार फिर मुस्कान बेबी के जबरदस्त डांस मूव्स ने स्टेज पर तहलका मचा दिया है।

आपको बता दें, एक बार फिर से मुस्कान बेबी का ये इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहा है। दरअसल, मुस्कान बेबी ( Muskan Baby Hot Dance ) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिंदास डांस करती नजर आ रही हैं।

इस गाने का नाम है ‘mohe Aave yaad balam ki (मोहे आवे याद बालम की)। मुस्कान बेबी इसमें ( Muskan Baby Hot Dance ) अपनी बिंदास अदाओं से सभी को मदहोश कर रही हैं, जिसमें वो सेक्सी मूव्स करती हुई दिख भी रही है।

इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ है। जिसमें वो एकदम कयामत ढा रही है। लोग उनके ऊपर पैसे की बारिश भी कर रहे है। साथ ही उनके डांस मूव्स को देख खुद भी मदहोश हो कर नाच रहे हैं।

आप इस वीडियो को sunita Baby Official नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिसे तीन घंटे पहले ही अपलोड किया गया है लेकिन फिर भी इस पर व्यूज अच्छे मिल रहे हैं।

वहीं मुस्कान बेबी ( Muskan Baby Hot Dance ) लड़कों के साथ-साथ बूढ़ों के भी दिलों की रानी बन चुकी हैं, जिनका हरियाणवी कलाकारों में रुतबा लगातार बढ़ रहा है।

उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धूम मचा रहे हैं। वे हर जगह लोगों की क्वीन बन रही है, जिनकी जवानी बूढ़ों में भी जोश भर देती है।