Haryanvi Dancer Gori Nagori ने ऐसी लहराई चुन्नी, की हर किसी के निकले पसीने

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Haryanvi Dancer Gori Nagori ने ऐसी लहराई चुन्नी, की हर किसी के निकले पसीने

Haryanvi Dancer Gori Nagori

Photo Credit: Jasleen


नई दिल्ली, 10 सितम्बर , 2023 : राजस्थान से निकलकर हरियाणा में मशहूर होने वाली डांसर गोरी नागोरी(Gori Nagori) को आज हर कोई जानता है। हर कोई गोरी नागोरी(Gori Nagori) के डांस का दीवाना है। लोग उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। वह जब भी स्टेज पर आती हैं तो एक नया फ्लेवर लोगों को देखने को मिलता है।

गोरी नागोरी(Gori Nagori) अब सिर्फ हरियाणा में ही सीमित नहीं है। उनके डांस शो अब हरियाणा से लेकर भारत के अन्य हिस्से में भी देखने को मिलते हैं। उनके वीडियो इतने पसंद किए जाते हैं कि उनका हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है।

अब इंटरनेट पर गोरी नागोरी का एक गाना खूब तेजी से वायरल हो रहा है। गोरी नागोरी जिस गाने पर नाच रही है। उसका नाम है बदली बदली लागे। इस गाने पर वह स्टेज पर खूब थिरक रही है और उन्हें देखने वाले भी पागल हुए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि अभिनेत्री गोरी नागोरी अपनी डांस और अपनी अदा दिखाकर हर किसी का दिल जीत लेती हैं।इन दिनों गोरी नागोरी को काफी सारे स्टेज शो में बुलाया जाता है। गोरी नागोरी का नाम सुनते ही लोगों की धड़कन तेज हो जाती है।

इतना ही नहीं गोरी नागोरी के वीडियो इंटरनेट पर भी आग की तरह फैलते हैं और लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। लोग गोरी नागोरी को इन दिनों देखना काफी पसंद कर रहे हैं।लोग उनके वीडियो को ना सिर्फ देखते हैं बल्कि शेयर भी करते हैं।

गोरी नागोरी का जहाँ भी शो होता है वहां लाखों की भीड़ देखने को मिलती है। आपको बता दे इन दिनों गोरी नागोरी की गिनती हरियाणा के टॉप डांसर में होती है। उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।इसके साथ ही उन्होंने जबसे बिग बॉस में कदम रखा है।

उसके बाद से ही उनकी लोकप्रियता 4 गुना बढ़ चुकी है। वह भारत के घर-घर में पहचाने जाने लगी है। उनका हर एक वीडियो आते से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। सामने आए इस डांस वीडियो में गोरी नागोरी हाथों से दुपट्टा घुमाते हुए खुले बालों में घुमाती हैं।

गोरी नागोरी के इस वीडियो को अब तक 83 लाख लोगों ने देख लिया है और 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। इस गाने ने अब इंटरनेट पर तबाही मचा कर रख दी है।