Haryanvi Video : Gori Nagori ने ग्रीन सूट में स्टेज पर लहराईं अपनी पतली कमर, Sapna Chaudhary का खेल अब खत्म

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Haryanvi Video : Gori Nagori ने ग्रीन सूट में स्टेज पर लहराईं अपनी पतली कमर, Sapna Chaudhary का खेल अब खत्म

Gori nagori hot dance


नई दिल्ली: गोरी अपने हॉट डांस से सभी का दिल जीत लेती हैं। गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर आती हैं, तो अपने ठुमकों से इंटरनेट पर आग लगा देती हैं। इस समय गोरी नागोरी का एक और पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है।

इस वीडियो में नागोरी की अदाएं देखने लायक है। वायरल हो रहे वीडियो में गोरी ‘बदली बदली लागे’ गाने पर तहलका मचाती हुईं नजर आ रही हैं। इस गाने पर आपने दपना चौधरी का अब तक खूब डांस देखा होगा, लेकिन गोरी नागोरी अपनी कातिलाना अदाओं से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती हुईं नजर आ रही हैं।

जिस तरह से गोरी नागोरी नाची रही हैं, वो काबिलेतारीफ है।हरियाणवी की शकीरा से फेमस गोरी नागोरी की एक झलक पाने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते हैं। गोरी अपनी पहली कमर को यूं हिलाती हैं कि देखने वाले आहें भरने को मजबूर हो जाते हैं।

कुछ लोग झूमना भी शुरू कर देते हैं। ‘badli badli laage’ सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।जिस पर हजारों लाइक्स और कमेंट भी धड़ाधड़ आ रहे हैं। इस गाने के वीडियो में गोरी नागोरी ने ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है, जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही है।

इस गाने को Sonotek ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। गोरी नागौरी सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं, जिनकी तुलना सपना चौधरी से किया जाने लगा है।