Hina Khan का इमोशनल पोस्ट: कैंसर से जंग में बिखरे जज्बात, एक्ट्रेस ने कहा - 'लास्ट 15 दिन थे सबसे टफ'!
Photo Credit: Instagram
टीवी की फेवरेट बहू हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ अपना दर्द शेयर किया है। हिना के मुताबिक पिछले 15-20 दिन उनके लिए बेहद मुश्किल रहे हैं।
कीमोथेरेपी का सफर
हिना अब तक पांच कीमोथेरेपी सेशन कम्पलीट कर चुकी हैं और अभी तीन और बाकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ दिन बहुत टफ जाते हैं और कुछ दिन अच्छे होते हैं। कभी-कभी उन्हें रिकवर होने के लिए टाइम चाहिए होता है, इसलिए वो सोशल मीडिया से गायब हो जाती हैं।अबू धाबी से शेयर किया अपडेट
हाल ही में अबू धाबी की रेत पर बैठकर हिना ने अपने दिल का हाल शेयर किया। उन्होंने रेत पर 'गुड हेल्थ' लिखकर अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की। एक्ट्रेस ने फैंस से कहा कि वो थक गई हैं और अब बस अच्छी सेहत की दुआ मांग रही हैं।