Hina Khan का इमोशनल पोस्ट: कैंसर से जंग में बिखरे जज्बात, एक्ट्रेस ने कहा - 'लास्ट 15 दिन थे सबसे टफ'!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Hina Khan का इमोशनल पोस्ट: कैंसर से जंग में बिखरे जज्बात, एक्ट्रेस ने कहा - 'लास्ट 15 दिन थे सबसे टफ'!

Hina Khan

Photo Credit: Instagram


टीवी की फेवरेट बहू हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ अपना दर्द शेयर किया है। हिना के मुताबिक पिछले 15-20 दिन उनके लिए बेहद मुश्किल रहे हैं।

कीमोथेरेपी का सफर

हिना अब तक पांच कीमोथेरेपी सेशन कम्पलीट कर चुकी हैं और अभी तीन और बाकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ दिन बहुत टफ जाते हैं और कुछ दिन अच्छे होते हैं। कभी-कभी उन्हें रिकवर होने के लिए टाइम चाहिए होता है, इसलिए वो सोशल मीडिया से गायब हो जाती हैं।

अबू धाबी से शेयर किया अपडेट

हाल ही में अबू धाबी की रेत पर बैठकर हिना ने अपने दिल का हाल शेयर किया। उन्होंने रेत पर 'गुड हेल्थ' लिखकर अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की। एक्ट्रेस ने फैंस से कहा कि वो थक गई हैं और अब बस अच्छी सेहत की दुआ मांग रही हैं।

Hina Khan Post

फैंस का सपोर्ट

हिना के फैंस लगातार उनके साथ खड़े हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जल्द रिकवरी के लिए दुआएं कर रहे हैं। एक्ट्रेस की पॉजिटिविटी और फाइटिंग स्पिरिट की हर कोई तारीफ कर रहा है।

पॉजिटिव एटीट्यूड

इस मुश्किल वक्त में भी हिना अपना पॉजिटिव एटीट्यूड नहीं छोड़ रही हैं। वो फैंस को रेगुलर अपडेट देती रहती हैं और उनकी हिम्मत की मिसाल बन गई हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि ये दिन भी गुजर जाएंगे और वो बिल्कुल ठीक हो जाएंगी।

प्रोफेशनल लाइफ

बीमारी के बावजूद हिना ने काम नहीं छोड़ा है। वो हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर आईं, जहां सलमान खान ने भी उनकी हौसला अफजाई की। एक्ट्रेस की फाइटिंग स्पिरिट देखकर हर कोई इंस्पायर हो रहा है।