OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘जवान’, जानें कहां देख सकते हैं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘जवान’, जानें कहां देख सकते हैं

Jawan Movie


Jawan Release On OTT: शाहरुख खान की ‘जवान’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है. इस फिल्म ने देश-विदेश में ताबड़तोड़ नोट छापे हैं. भारत में जहां ‘जवान’ ने 640 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म 11 सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

वहीं थिएटर्स में खूब धमाल मचाने वाली इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और किंग खान के बर्थडे के मौके पर ये इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल ‘जवान’ को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को तोहफा देते हुए ‘जवान’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया. यानी अब घर बैठे साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ को एंजॉय किया जा सकता है.

बता दें कि गुरुवार, 2 नवंबर को ‘जवान’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मजेदार अंदाज में डिजिटल रिलीज की घोषणा की. ठीक आधी रात को, जैसे ही शाहरुख खान 58 साल के हुए, एक प्रोमो जारी किया गया जिसमें उनकी गर्ल गैंग के साथ उनका किरदार भी दिखाया गया.

प्रोमो में शाहरुख खान नेटफ्लिक्स के सर्वर रूम में बैठे हुए नजर आते हैं और कहते हैं, “ गेस करो हम कहा हैं. बैकग्राउंड से आवाज आती है शाहरुख... इसके बाद शाहरुख कहते हैं  अगले दो मिनट में ‘जवान’ रिलीज कर दो नहीं तो मैं तुम्हारे टुडुम का बना दूंगा बुडुम...ये सुनकर बैकग्राउंड से आवाज आती है हम इसे रिलीज कर रहे हैं वीकेंड पर..इस पर एसआरके कहते हैं बाय बाय नेटफ्लिक्स... वहीं ब्रैकग्राउंड से फिर आवाज आती है, नो-नो प्लीज मेरी मन्नत है आपसे ये सुनकर शाहरुख कहते हैं ए मन्नत तो मेरी है. इसके बाद फिर बैकग्राउंड वाली आवाज कहती है आप बहुत फनी हो सर लेकिन ये सुनकर शाहरुख खो गुस्सा आ जाता है और वे कहते हैं चापलूसी मत कर और वे काउंटडाउन शुरू कर देते हैं. और फिर फाइनली नेटफिल्क्स ‘जवान’ को रिलीज कर देता है.

 
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है

 ‘जवान’  को एटली ने डायरेक्श किया है. फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया है और उनकी दोहरी भूमिका को बहुत प्यार मिला है. फिल्में में किंग खान की नयनतारा के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी काफी पंसद किया गया है. फिल्म के अन्य कलाकारों की टोली में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, सुनील ग्रोवर सहित कईं एक्टर्स शामिल हैं. इतना ही नहीं ‘जवान’ में  दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने भी दमदार कैमियो कर सुर्खी बटोरी है. वहीं ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.