KRK को आया गुस्सा, कहा- सलमान खान के चेहरे से मुखौटा हटाऊंगा और दुनिया को असली क्रिमिनल चेहरा दिखाऊंगा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

KRK को आया गुस्सा, कहा- सलमान खान के चेहरे से मुखौटा हटाऊंगा और दुनिया को असली क्रिमिनल चेहरा दिखाऊंगा

Salman Khan and KRK


फिल्म इंडस्ट्री से सबसे विवादित नामों में शुमार कमाल राशिद खान (KRK) ने सुपस्टार सलमान खान को लेकर एक बार फिर से कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट कर बवाल खड़ा कर दिया है। केआरके कई बार सलमान खान को लेकर विवादित बातें और ट्वीट कर चुके हैं। वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने हंगामा मचा दिया है। इस बार केआरके मे ऐसी ऐसी बातें कही हैं जिससे भाईजान के फैंस को खून खौल उठा है।

KRK ने एक आलू की फोटो शेयर की, जिसे सलमान खान के फेमस स्कार्फ (टाइगर फिल्म वाला ब्लैक एंड व्हाइट स्कार्फ) से लपेटा हुआ था। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैलो बिना गर्दन वाले, गेंडे जैसे दिखने वाले, गधे की तरह चलने वाले, एक्टिंग में जीरो, नल्ले सलमान खान! तुमने मुझे मारने और मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की। तो अब ये पर्सनल है। आपने 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट जुबैर खान को ये डायलॉग बोला- अगर मैंने तुझे कुत्ता ना बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं। आज मैं तुम्हारा डायलॉग दोहराता हूं- सलमान खान, अगर मैंने तुझे सुअर ना बना दिया तो मेरा नाम कमाल खान नहीं।'


केआरके ने Salman Khan के लिए आगे लिखा, 'अब मैं तुम्हारे चेहरे से मुखौटा हटाऊंगा और दुनिया को तुम्हारा असली क्रिमिनल चेहरा दिखाऊंगा। अब मैं तुझे गुमनामी के उन अंधेरों में ले जाऊंगा, जहां तू दिन रात शराब पियेगा, खुद को गालियां देगा, रोयेगा, तड़पेगा और खुद से पूछेगा कि तुम ने मुझसे पंगा क्यों लिया। और फिर एक दिन हताश और निराश होकर खुद को खत्म कर लेगा। तेरी किस्मत मैं यहीं लिखा है शेरा की गर्लफ्रेंड। लिखकर रखले मीठे सलमान गेंडे!


इसके साथ ही केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं पिछले 35 सालों से विदेश में रह रहा हूं लेकिन कभी भी अपना पासपोर्ट बदलने की नहीं सोची। लेकिन गैगस्टर सलमान खान ने मुझे मेरी मातृभूमि छोड़ने पर मजबूर किया। यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी मुझे कभी भारत छोड़ने पर मजबूर नहीं किया। उसने मेरी मातृभूमि पर मरने का मेरा अधिकार छीन लिया। और इससे अधिक दुखद कुछ नहीं हो सकता कि आप अपनी मातृभूमि पर मर नहीं सकते।' केआरके ने पीएम मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए इसके लिए गुहार भी लगाई है।

बता दें कि केआरके पहले भी अपने विवादित बयानों के चक्कर में फंस चुके हैं। यहां तक कि जेल की हवा भी खा चुके हैं। इससे पहले भी वो सलमान खान पर पर्सनल आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में सलमान की टीम ने उनके खिलाफ मानहानि का केस ठोका था।