Ritu Singh संग कभी खटिया तो कभी सोफे पर लेटकर खूब प्यार करते दिखें Nirahua, मचा कोहराम

इनकी दीवानगी भोजपुरिया लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। आज निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने के साथ ही राजनीती की दुनिया में भी धमाल मचाये हुए हैं। निरहुआ के सामने जल्दी कोई टिक नहीं पता है।
इसी बीच निरहुआ का एक गाना ‘एक ही खटिया है एक ही तकिया है’ (Ek Hi Kathiya Hai Ek Hi Takiya Hai) यूट्यूब पर एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है। निरहुआ और रितु सिंह की जोड़ी वाला गाना ‘एक ही खटिया है एक ही तकिया है’ यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहा है।
ये गाना दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। निरहुआ और और रितू सिंह पर फिल्माया गया यह गाना लोगों को मदहोश कर रहा है।इस गाने में निरहुआ एक्ट्रेस रितू सिंह संग जबरदस्त तरीके से रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
खटिया पर लेटकर एक दूसरे को प्यार करते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि यह गाना फिल्म Vijaypath का है।इस गाने को Priyanka Singh और Om Jha ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने के बोल Arvind Tiwari ने लिखें हैं और संगीत Om Jha ने दिया है। इस गाने को Zee Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
इस गाने में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।वैसे तो दर्शकों द्वारा निरहुआ के साथ आम्रपाली की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन रितु सिंह और निरहुआ की केमिस्ट्री देखने के बाद कुछ लोग आम्रपाली को भी भूल जायेंगे।
निरहुआ और आम्रपाली ने मिलकर इंडस्टी को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इस जोड़ी को लोग असल जीवन में भी एक साथ देखना पसंद करता है।